रॉयल टच ने प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा

person access_time   3 Min Read 27 April 2022

अग्रणी डेकोरेटिव लेमिनेट ब्रां रॉयल टच ने गुजरात में एक आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर प्लाईवुड इंडस्ट्री में प्रवेश किया है। कंपनी ने इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए कोर कंपोजर, कैलिब्रेटर, जंबो ड्रायर और नए हैंडलिंग सिस्टम के साथ 25 डेलाइट के 3 हाइड्रॉलिक प्रेसे लगा रही है। रॉयल टच के निदेशक श्री राज पटेल ने प्लाई रिपोर्टर को बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि हमारी प्लाइवुड यूनिट में इस साल की दूसरी छमाही में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। यह यूनिट प्रीमियम क्वालिटी प्लाईवुड के उत्पादन के लिए हाई-टेक मशीनों से लैस होगी।‘‘

कंपनी का लक्ष्य कैलिब्रेटेड प्लाइवुड, फायर रेटेड प्लाइवुड और फॉर्मल्डिहाइड एमिशन फ्री प्लाइवुड की पेशकश कर प्रीमियम क्वालिटी पसंद करने वाले ग्राहकों की मांग को पूरा करना है। ‘‘रॉयल टच हमेशा से उच्चतम क्वालिटी के उत्पादों की पेशकश के लिए जाना जाता रहा है, इसलिए हमारे ग्राहक हमारे प्लाईवुड उत्पादों में भी उसी स्तर की प्रतिबद्धता और गुणवत्ता की अपेक्षा करेंगे। हम एक ऐसा उत्पाद पेशकश करने की योजना बना रहे हैं जो उनकी अपेक्षाओं से कही ज्यादा हो,‘‘ श्री पटेल ने आगे कहा।

श्री राज पटेल कहते हैं, ‘‘कंपनी इंटीरियर प्रोडक्ट केटेगरी में एक नया वर्टिकल शुरू करने की योजना पर काम कर रही थी और हमने प्लाईवुड को इसके लिए उपयुक्त पाया, जहां हम अपने ग्राहकों के लिए वैल्यू एडिशन कर सकते हैं।‘‘

ज्ञातव्य है कि रॉयल टच ग्रुप ने महामारी के कारण कई बाधाओं के बावजूद 2021-22 में अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट मे वृद्धि दर्ज की है और वे इसके दौरान 600 करोड़ रु का कारोबार किया। कंपनी का प्लाइवुड कारोबार से पहले साल 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है।

You may also like to read

shareShare article
×
×