दिल्ली एनसीआर प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्लाइवुड उत्पादों की कीमतें 8 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस निर्णय की घोषणा 11 फरवरी, 2019 को दिल्ली में हुई उनकी कार्यकारिणी की आम सभा में की गई। बढ़ी हुई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। एसोसिएशन के सदस्यों से निर्णय को स्वीकार कर बाजार में आगे बढ़ाने की अपील की गई है।
एसोसिएशन के बैठक के दौरान पदाधिकारियों में एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री विकास खन्ना सचिव, अमृत गोयल उपाध्यक्ष, मनीष केडिया एवं सुभाष गोयल कोषाध्यक्ष, रमेश गोयल कार्यकारी कार्यवाहक कोषाध्यक्ष, सनी गोयल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान एसोसिएशन के अधिकारियों ने बॉयलरों से संबंधित बुनियादी ढांचे, प्रदूषण को कम करने वाले उपकरणों और अनुपालन में सुधार करने का भी निर्णय लिया।