ऐसे संकट की घड़ी पर जब भारत समेत पूरा विश्व Covid 19 का कहर झेल रहा है, RBI ने भारत के लोगो की मदद के लिए कई बड़े एलान किये हैं । हमारे देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों के सामने आ रही फाइनैंशल चुनौतियाँ । भारत की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए RBI ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए।
रीपो रेट को घटाकर 4.40% का फैसला
इसका सीधा असर आपके पैसे पर साद सकता है । लोन अब और भी सासरा हो जायेगा तथा इस रेट कटौती के कारण रीपो रेट 5.15% से घटकर 4.40% हो गया है। इसके चलते उधारकर्ताओं को काफी राहत मिलेगी
3 महीने का मोरेटोरियम लगाने की अनुमति
इसके चलते सभी उधार देने वाले संस्थानों को होम, कार और पर्सनल लोन सहित टर्म लोन पर सभी ड्यू डेट्स को तीन महीने तक आगे बढ़ाया जा सकता है
उधारकर्ता उठा सकते हैं तीन महीने बिना EMI का आनंद
उधारकर्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, तीन महीने तक नहीं देना पड़ेगा कोई EMI . इसके चलते आपके EMI को कैंसिल नहीं किया जायेगा , बल्कि कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है.
रेपो रेट में कटौती के कारण रेकरिंग डिपॉजिट्स, स्मॉल सेविंग स्कीम्स, सेविंग्स, और फिक्स्ड का इंट्रेस्ट रिटर्न भी कम हो जाएगा
MPC स्पीच के अंत में RBI ने डिजिटल तरीका अपनाने के साथ साथ साफ़ और सुरक्षित रहने का सुझाव दिया है