मोरबी की लेमिनेट फैक्टरियों में हो रहा उत्पादन क्षमता विस्तार

Friday, 12 March 2021

गुजरात स्थित मोरबी, 35 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ डेकोरेटिव लेमिनेट मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है। रिपोर्ट बताती है कि यहां स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नए प्रेस और डेलाइट जोड़कर तथा नई यूनिट लगाकर अपनीमैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए काफी उत्साहित हैं। मशीन मैन्युफक्चरर्स ने 11 नए प्रेस के आर्डर मिलने की पुष्टि की है। कई मैन्युफैक्चरर्स क्षमता विस्तार के लिए अपने मौजूदा प्रेस की डेलाइट को बढ़ा रहे हैं।

मोरबी 2010 से ही एचपीएल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरा है, और 2020 तक अधिकांश इकाइयों में 1 प्रेस कैपेसिटी है, लेकिन कोविड के बाद उन्हें अपने ओवरहेड कॉस्ट कम करन के और प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम2 प्रेस की आवश्यकता महसूस हो रही हैं।

रिबेका लेमिनेट के श्री कांजी पटेल का मानना है कि वे बाजार में प्रतिस्पर्धा से लड़ने के लिए एक और प्रेस लगा रहे हैं। वे 1 एमएम में 2 ब्रांड और 08 एमएम में एक ब्रांड की पेशकश करते है, इसलिए उसके पास 1500 से अधिक डिजाइन हैं। उनका कहना है कि किफायती कीमतों पर ये रेंज बनाए रखने के लिए, उन्हें क्षमता विस्तार करना होगा, और बाजार में टिके रहने के लिए यह जरूरी हो गया है।

गौरतलब है कि मोरबी स्थित मैन्युफैक्चरर्स मुख्य रूप से अपनी सेवा और सप्लाई के लिए ज्यादा ध्यान पश्चिम और दक्षिण के बाजार पर केंद्रित करते हैं। टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग के हब होने के कारण, उन्हें कम समय में ही कई बाजार में मेटेरियल की सप्लाई का लाभ मिलता है। बेहतर सेवा, शानदार काम और अच्छे डिजाइन इनोवेशन, मोरबी स्थित एचपीएल यूनिट्स को उद्योग में बने रहने और आगे बढ़ने में मदद करता हैं। स्थिति से उत्साहित यहां की यूनिट 2021 में हर महीने और 10 लाख शीट कैपेसिटी शामिल करने जा रही हैं।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Morbi To Have Another 10 Lakh Sheet/Month Capacity Additi...
NEXT POST
Rising MDF & PB Demand Boosts Chemical Consumption