रॉ मेटेरियल की बढ़ती कीमतों ने डेकोरेटिव लेमिनेट बाजार मंे भारी उथल पुथल मचा रखी है। ताजा रिपार्ट के अनुसार लेमिनेट बाजार में कई ब्रांड जैसे मेरिनो, ग्रीनलैम आदि ने 1 अक्टूबर से रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। कंपनी के तरफ से जारी एक निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान दर पर बिलिंग 30 सितंबर तक ही होगी, और इसके लिए आर्डर 21 सितंबर तक लगा सकते हैं।
बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थीकनेस में 15 से 40 रू प्रति शीट रेट बढ़ने की खबर है। बाजार के सूत्र बताते है कि अन्य ब्रांड भी अपनी रेट बढ़ाने के लिए बाजार में अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पत्र जारी किए हैं, और कुछ करने की तैयारी कर रह रहें हैं, जिसमें कहा गया है कि रॉ मेटेरियल के दाम में भारी उछाल के चलते रेट बढ़ाया जा रहा है।
उधर मेलामाइन के रेट में भारी बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा प्रभाव लाइनर लेमिनेट की लागत खर्च पर पड़ा है, बाजार से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मेलामाइन के दाम 340 रू प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं, जिससे लाइनर लेमिनेट (0.72 एमएम) थीकनेस के दाम 400 रू से उपर पहुंच गए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है।