एचपीएमए ने प्लाइवुड पर 7 फीसदी और फिल्म फेस्ड प्लाई पर 2 रुपये कीमत बढानें का समर्थन किया

Saturday, 14 August 2021

हरियाणा प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचपीएमए) ने प्लाइवुड, बोर्ड, डोर्स और फिल्म फेस प्लाइवुड की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है और उद्योग के स्टेक होल्डर्स को इसके बारे में सूचित किया। एसोसिएशन ने सदस्यों को पत्र जारी करते हुए कहा कि प्लाइवुड, बोर्ड और डोर की कीमत में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है और सभी प्रकार की फिल्म फेस प्लाइवुड की कीमत में 2 रुपये प्रति वर्ग फुट की वृद्धि हुई है। सदस्यों ने कीमतों में वृद्धि को स्वीकार कर लिया है।

 

घोषणा एवं अधिसूचना जारी होने की तिथि से ही तत्काल प्रभाव से संशोधित दर लागू कर दी गई है। लकड़ी, फॉर्मल्डिहाइड, प्रिजर्वेटिव, डिपिंग केमिकल, फिनोल और शटरिंग की बढ़ती कीमत के साथ उत्पादन की लागत बढ़ने से बढ़ती इनपुट कॉस्ट के मामले पर चर्चा के बाद 24 जुलाई, 2021 को हुई एचपीएमएकी कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

श्री जे के बिहानी, अध्यक्ष, एचपीएमए ने कहा कि कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए निर्माता इसे बाजार में पारित करने को मजबूर हैं। इनपुट कॉस्ट में तेज वृद्धि के लते इसे निर्माताओं द्वारा वहन करने की अक्षमता के कारण एसोसिएशन ने ऐसा निर्णय लिया है। यह स्पष्ट है कि कच्चे माल की कीमत, ईंधन की लागत, लेवर और माल ढुलाई दरों में तेज वृद्धि हुई है।

 

हरियाणा देश में प्लाइवुड, बोर्ड और डोर्स का सबसे बड़ा उत्पादक है और यह इस क्षेत्र में लगभग 600 प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ लगभग 50 फीसदी बाजार की मांग को पूरा करता है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर निश्चित तौर पर बाजार पर पड़ेगा।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
HPMA Supports The Price Hike Of 7% On Plywood And Rs 2/Sq...
NEXT POST
Greenply to set up 800 CBM MDF plant in Gujarat